नई दिल्ली,(ARLive news)। IPL के बचे हुए 31 मैच करवाने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला ले लिया है। आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई के दुबई, शारजाह और अबूधाबी में होंगे। BCCI ने शनिवार को हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार मैच सितंबर और अक्टूबर में खेले जाएंगे। हालां कि कि अभी बचे हुए मैच के शिड्यूल की घोषणा नहीं की गयी है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कई खिलाड़ियों के कोरोना पाॅजिटिव होने के चलते 4 मई को आईपीएल 14वें सीजन के मैच टाल दिए गए थे। तब बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने जानकारी दी थी कि फिलहाल टूर्नामेंट सस्पेंड किया जा रहा है। आगे इसे पूरा कराए जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। 4 मई से पूर्व दो दिन में 3 टीमों के 4 खिलाड़ी, 1 कोच और 2 अन्य स्टाफ के कोरोना संक्रमित हो गए थे।