न्यूयाॅर्क,(ARLive news)। बेलारूस के एक यूरोपियन फ्लाइट का रूट बदलकर विपक्षी एक्टिविस्ट पत्रकार को प्लेन से गिरफ्तार करने की घटना के बाद अमेरिका ने बेलारूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि 23 मई को आयरलैंड की एयरलाइंस रायनएयर की फ्लाइट का रूट बदलना और पत्रकार एक्टिविस्ट रोमान प्रोतासेविच को गिरफ्तार करना अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है। बेलारूस की नौ सरकारी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया गया है। अमेरिका ने कहा कि बेलारूस में अलेक्जेंडर लुकाशेंको शासन के अहम सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने के लिए वो यूरोपीय यूनियन के साथ मिलकर काम कर रहा है।
इधर रूस बेलारूस के समर्थन में आ गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है कि वो रूस के साथ लक्ष्मण रेखा पार न करें। पुतिन ने आरोप लगाया कि बेलारूस में विद्रोह की साज़िश की गई है।