भीलवाड़ा,(ARLive news)। भीलवाड़ा जिले में जयपुर-कोटा हाईवे पर टीकड़ गांव मोड़ के पास मंगलवार रात घरेलू गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर आकाशीय बिजली गिर गयी। ट्रक में 450 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे। बिजली गिरते ही ट्रक में भीषण आग लग गयी और ट्रक में भरे सिलेंडरों में एक-एक बाद एक धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज से आस-पास का क्षेत्र भी दहल गया।
आग इतनी भीषण थी कि फायरब्रिगेड भी आग बुझाने नजदीक नहीं जा सकी। आग की लपटें 5-7 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। सिलेंडरों में ब्लास्ट के साथ ही टुकड़े खेतों और घरों की छतों पर गिरे। इससे आस-पास के गांवों में लोग रातभर सो नहीं सके और दहशत में रहे।
ट्रक नसीराबाद से कोटा के भवानीमंडी की तरफ जा रहा था। हादसे में ट्रक ड्राइवर ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचायी, हालां कि वह झुलस गया है और हाॅस्पिटल में उपचाररत है। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। पुलिस ने भी करीब 1 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया। बुधवार सुबह तक हाईवे बंद रहा। आज सुबह कोटा, अजमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को डायवर्ट कर जहाजपुर से बसोली मोड़ से निकाला गया।
भीलवाड़ा में आयोजित राजपेडिकोन 2025 में मिला सम्मान उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी नार्थ जोन के 50वें वार्षिक सम्मेलन…
शोभागपुरा स्थित रॉयल राजविलास में 354 फ्लैट्स, 17 व्यावसायिक इकाइयों और 2 भूखंडों को वापस…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने आज बुधवार को कार्यवाही…
क्यों कि 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही है अमावस्या उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
This website uses cookies.