उदयपुर,(ARLive news)। सुखेर थाना क्षेत्र में अमरख महादेव मंदिर के पास हाईवे से गुजर रहे एलपीजी गैस टैंकर से अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया। टैंकर बड़ौदा से अजमेर जा रहा था। टैंकर चालक ने समझदारी दिखाकर टैंकर को हाईवे से हटाकर अमरख महादेव मंदिर के रास्ते पर लाकर खड़ा किया।
सूचना पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साकरोदा गैस प्लांट से इंजीनियर्स की टीम और नगर निगम की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।
एहतियातन 2 फायर बिग्रेड ने टैंकर पर लगातार पानी का छिड़काव किया। साकरोदा से आयी इंजीनियर्स की टीम ने टैंकर चालक सवाईमाधोपुर निवासी किशन सिंह की मदद से लीकेज को तात्कालिक रूप से बंद किया। इसके बाद दो फायर ब्रिगेड ने लगातार टैंकर पर पानी का छिड़काव करते हुए एस्काॅर्ट किया और टैंकर को धीरे-धीरे साकरोदा स्थित प्लांट तक सुरक्षित लाया गया। इस दौरान यातायात भी मामूली रूप से बाधित रहा।