उदयपुर,(ARLive news)। रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटाने में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को मारने के लिए नगर निगम के अंदर घुसे 25-30 अतिक्रमी और उपद्रवियों के खिलाफ निगम कर्मचारियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है और इनकी गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दलपत सिंह चौहान ने बताया कि सड़कों पर अतिक्रमण हटाना निगम का कार्य है। अगर इस तरह से निगम के अंदर घुस कर लोग अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर हमला करेगी तो निगम शहर में कैसे काम करेगा। ऐसे में पुलिस नगर निगम में लगे सीसीटीवी कैमरों से इन लोगों की पहचान करे और इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि नगर निगम में सुरक्षा के इंतजाम और बेहतर, मजबूत होने चाहिए।
कर्मचारियों को भागकर छुपना पड़ा था
गौरतलब है कि गुरूवार को रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया था। टीम अतिक्रमण हटाकर निगम वापस पहुंची थी कि 25-30 लोग निगम में घुसे और सरिया लहराते हुए हर कमरे में घुसने लगे। मोबाइल दिखाकर अतिक्रमण हटाने वाली टीम के कर्मचारियों को तलाशने लगे। इस दौरान टीम नगर निगम परिसर में सुरक्षित स्थान पर पहुंच गयी और उपद्रवियों से खुद को बचाया।