उदयपुर,(ARLive news)। सुखेर थाना क्षेत्र में डीपी (ट्रांसफार्मर) के पीछे नाली के पास इकट्ठे कचरे में अचानक शुक्रवार शाम तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कचरा और कीचड़ 20-20 फीट उपर तक उछला है। वहां कचरे में आग लगा रहा युवक घायल हो गया, जिसे हाॅस्पिटल पहुंचाया गया।
सूचना पर फायर बिग्रेड की 1 गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंची। विस्फोट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया, ताकि विस्फोट का तथ्यात्मक कारण पता चल सके।
कचरे में लगी आग और हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार बेदला निवासी शंकर प्रजापत सुखेर में डीपी (ट्रांसफार्मर) के पीछे नाली के पास इकट्ठे कचरे में आग लगा रहा था। इसी दौरान कचरे में जोरदार विस्फोट हुआ और पास खड़ा शंकर प्रजापत घायल हो गया। बताया गया कि विस्फोट इतना तेज था कि कचरे और कीचड़ 20-20 फीट उपर तक उछला।
मौके मुआयना करने पर मौके पर मार्बल से संबंधित एक पत्थर का बड़ा टुकड़ा मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शायद मार्बल काटने के लिए उपयोग होने वाले विस्फोटक कैमिकल इसमें रह गया होगा। जब शंकर प्रजापत ने कचरा जलाने के लिए आग लगायी तो पत्थर में लगे विस्फोटक ज्वलनशील पदार्थ तक आग पहुंच गयी और विस्फोट हो गया।
हालां कि इस संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी पुलिस या फाॅरेंसिक टीम की ओर से नहीं दी गयी है कि आखिरकार विस्फोट किस कारण से हुआ। फाॅरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठे किए हैं। फाॅरेंसिक टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही विस्फोट के कारण का पता चल सकेगा।
अन्य खबरों के लिए होमपेज https://www.arlivenews.com पर जाएं।