उदयपुर,(ARLive news)। वल्लभनगर पुलिस ने गुरूवार शाम बाईपास पर नाकाबंदी कर नषीली दवाईयां और गर्भपात के किट अवैध रूप से ले जा रहे फार्मा कंपनी के मालिक को पकड़ा है। उसकी गाड़ी से पुलिस ने एक कार्टून में रखीं 284 नषीली दवाइयों की षिषियां और 24 किट गर्भपात कराने वाली गोलियां बरामद की हैं।
एसएचओ भरत योगी ने बताया कि बाईपास पर नाकाबंदी में दौरान संदिग्ध लगने पर गाड़ी को रोका। गाड़ी में ऋषभ काॅलोनी कालका माता रोड़ पायड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र मोहनदास वैष्णव थे। मांगीलाल पंकज फार्मा का मालिक है। उसकी गाड़ी की तलाषी में 284 नषीली दवाइयों की षिषियां और 24 किट गर्भपात कराने वाली गोलियां बरामद हुईं।
इस पर औषधि नियंत्रण अधिकारी धीरज शर्मा को सूचित किया गया। वे मौके पर पहुंचे। फार्मा कंपनी मालिक मांगीलाल के पास इस दवाइयों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इस पर औषधी नियंत्रक ने ये दवाइयां सीज की और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।