उदयपुर,(ARLive news)। सुखेर थाना पुलिस ने गुरूवार को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 14.50 लाख रूपए सहित लैपटाॅप व अन्य हिसाब बरामद किया हैं। खासबात है कि ये चारों टेलीग्राम मोबाइल एप के जरिए सटोरियों को जोड़कर सट्टा लगा रहे थे।
एसपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सुखेर पुलिस ने जयश्री कृष्णा रेजिडेन्सी नवरत्न कोम्पलेक्स के फलेट नम्बर 908 में पर छापा मारा। यहां चित्तौड़गढ़ निवासी विपुल पुत्र रामचन्द्र वीरवाल, मनवाखेड़ा हिरणमगरी निवासी कुणाल पुत्र सुनील दुरधयानी, मैट्रिक पार्क सुखेर निवासी लोकेन्द्र सिंह पुत्र करणसिंह ठाकुर और वैशाली अपार्टमेंट के पास सेक्टर-3 निवासी कुलदीप पुत्र हरीश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पियूष नाम के एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
टेलीग्राम मोबाइल एप के जरिए भेजते थे सट्टे के लिंक
आरोपी टेलीग्राम एप के जरिए आईपीएल मैच के दौरान लोगो को लिंक भेजकर उनसे पेटीएम एवं अन्य ऑनलाइन ऐप के माध्यम से रूपये प्राप्त कर षडयंत्रपुर्वक गेम खिला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 17 मोबाईल फोन, एक लेपटोप, चार्जर व लोगो को ऑनलाइन गेम खिलाने का प्रलोभन देकर प्राप्त किये गये 14.50 लाख रूपये जब्त किए गए हैं।
आरोपियों के मोबाइल फोन में करीब 50 लाख रूपए सट्टे का हिसाब-किताब मिला है। जिस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने सट्टे में बरामद हुए 14.50 लाख रूपए मंडी की नाल निवासी विशाल मेहता से लेना बताया है और ऑनलाइन सट्टा के लिंक इनको गणेश अपार्टमेंट यूआईटी पुलिया निवासी पियूष भेजता था, जिसे ये लोग आगे अन्य लोगों को फाॅरवर्ड करते थे।
कार्यवाही में अधिकारियों के नेतृत्व में एएसआई हमेराज, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, निम्बाराम, नरपत सिंह, उपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, रामजीलाल सहित साइबर सेल के हेडकांस्टेबल गजराज व लोकेश रायकवाल