उदयपुर/जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज रिकॉर्ड 1264 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 57414 हो गयी है, इसमें 14762 एक्टिव केस हैं। आज सर्वाधिक कोटा में 200 संक्रमित निकले हैं। इसके बाद जयपुर में 157, जोधपुर में 133, सीकर में 91, अजमेर में 80, बीकानेर में 78, अलवर में 73, भीलवाड़ा में 59, उदयपुर में 55, भरतपुर में 50 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
राज्य में भरतपुर में 3, जयपुर में 3, गंगानगर में 2, बीकानेर में 1, उदयपुर में 1 संक्रमितों की मौत हुई है।
उदयपुर में आज 55 संक्रमित, खेरवाड़ा पंचायत में लॉकडाउन
उदयपुर में आज 55 संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 1 वल्लभनगर निवासी 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है। आज उदयपुर के खेरवाड़ा में कोरोना ब्लास्ट हुआ है और प्रोपर खेरवाड़ा कस्बे में 28 संक्रमित निकले हैं। ऐसे में खेरवाड़ा उपखंड के खेरवाड़ा ग्राम पंचायत, बड़ला और बंजारिया के संपूर्ण क्षेत्र में 21 अगस्त तक धारा 144 के तहत लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
आज संक्रमित उदयपुर में कोरोना वॉरियर : 1 सीएचसी स्टाफ मावली, 1 आंगनवाड़ी वर्कर संजय कॉलोनी मल्लातलाई, 1 गीतांजलि हॉस्पिटल की वॉर्डलेडी निवासी गोरियों का मोहल्ला खेमपुरा, 1 टीचर निवासी सत्यम षिवम सुंदरम गौरव पथ भुवाणा संक्रमित हुए हैं। क्लोज कॉन्टेक्ट : 1 ओटीसी स्कीम मल्लातलाई, 1 महावतवाड़ी घंटाघर, 2 चाणक्यपुरी सेक्टर-4, 1 घणेराव घाटी जगदीष चौक, 1 डबोक, 1 जीवन ज्योति नगर सेक्टर-11, 1 काली बावड़ी भोपालवाड़ी, 2 चाणी खेरवाड़ा, 2 सत्यम षिवम सुंदरम गौरव पथ भुवाणा, 1 भूपालपुरा में संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा खेरवाड़ा में 28 लोग पहले निकले संक्रमित के क्लोज कॉन्टेक्ट होने से संक्रमित हुए हैं। संक्रमण के नए मामले : 1 वारियों की घाटी घंटाघर, 1 विसनपुरा मावली, 1 श्रीनाथ कॉम्पलैक्स बड़गांव, 1 स्टार टावर सेक्टर-9, 1 पाठों की मगरी सुभाष नगर, 1 घंटाघर, 1 भासोल का खेड़ा मावली, 1 झाड़ोल सराड़ा, 1 महाजनों का चौक बेदला, 1 छोटी ब्रह्मपुरी गुलाबबाग में संक्रमित मिले हैं।
अपने मोबाइल पर उदयपुर सहित राजस्थान और देश दुनिया की न्येज अपडेट पाने के लिए 9887071584 पर न्यूज लिखकर वाट्सअप करें।




