कोटा,(ARLive news)। कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर अभी तक यह बात प्रचारित हो रही थी कि जो एक बार कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो गया है, उसके दोबारा संक्रमित होने की संभावना न के बराबर रहती है। लेकिन राजस्थान के कोटा में ऐसा पहला केस आया है, जब एक महिला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हो गयी और ढाई महीने बाद फिर कोरोना पॉजिटिव हो गयी है।
जानकारी के अनुसार कोटा शहर के सुभाष नगर में तीन महीने पहले 43 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। महिला दस-पन्द्रह दिन में उपचार के बाद स्वस्थ हो गयी थी और डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुकी थी। लेकिन ढाई महीने बाद शनिवार दोपहर उस महिला की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आयी है।
महिला की रिपोर्ट देखकर चिकित्सक हैरान और परेशान भी हैं। अगर कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बाद फिर संक्रमित हो सकता है तो हालात खराब हो सकते हैं। अब तक विशेषज्ञ यह बताते रहे हैं कि एक बार मरीज में एंटीबॉडीज डवलप होने के बाद उसके वायरस से संक्रमित होने की संभावना नहीं के बराबर है। प्लाज्मा थैरेपी का कंसेप्ट भी इसीलिए आया कि स्वस्थ हुए व्यक्ति का प्लाज्मा संक्रमित व्यक्ति को चढ़ाया जाए तो उसके उपचार में मदद मिलती है।