
जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज 13857 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज एक दिन में 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। यह आंकड़ा अब तक एक दिन में हुई मौतों में सर्वाधिक हैं। आज भरतपुर में 6, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर में 2-2 और कोटा, चूरू, चित्तौड़गढ़ में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। हालां कि चित्तौड़गढ में हुई संक्रमित की मौत कल हुई थी, जिसे आज आंकड़ों में लिया गया है।
आज राज्य में 315 नए केस आए हैं, जिसमें 92 केस तो सिर्फ भरतपुर जिले से मिले। भरतपुर में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 1190 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि माइग्रेंट सिर्फ 186 ही हैं। भरतपुर में अनियंत्रित हो रहे कोरोना संक्रमण के चलते सरकार तक चिंता में पड़ी हुई है। जयपुर में आज 46 संक्रमित, जोधुपर में 29 और पाली में 33 संक्रमित मिले हैं।
उदयपुर में आज 4 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें एक बोहरा गणेश जी चौराहा के पास का रहने वाला है, वहीं एक सलूंबर नागदा बाजार, एक खेरवाड़ा के कुंडा फला और एक पहाड़ा का रहने वाला है। इससे उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 633 हो गयी है। इसमें 59 एक्टिव केस हैं। जहां-जहां संक्रमित मिले हैं, उन संबंधित स्थानों पर कर्फ्यू के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं।
आज की कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट
