उदयपुर,(ARLive News)। उदयपुर में आज संक्रमितों की संख्या 564 हो गयी है। मंगलवार को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालां कि ये 8 दिनों से अवकाष पर थे और हॉस्पिटल नहीं आ रहे थे। डॉक्टर चित्रकूट नगर के रहने वाले हैं, ऐसे इनके घर की गली को सील कर दिया गया है।
उदयपुर में संक्रमितों में अब प्रवासी श्रमिकों की संख्या ज्यादा है। जिले में कुल 564 संक्रमित हो गए हैं। 424 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 339 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें 137 एक्टिव केस है, मतलब इनका उपचार जारी है। वहीं 112 प्रवासी श्रमिक हैं। अभी हर दिन आने वाले संक्रमितों में ज्यादातर प्रवासी ही हैं।



