उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है, वे अब कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गए हैं। सिर्फ सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र ही 6 जून तक कंटेनमेंट जोन में रहेगा। इसके अलावा शहर के सभी थाना क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिए गए हैं। हालां कि जिन गली-मौहल्लों में स्थित घर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वहां आदेश के अनुसार कर्फ्यू तय समय सीमा तक बना रहेगा।
सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र को छोड़ अन्य शहरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने का निर्णय आज कलेक्टर आनंदी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की समीक्षा बैठक में लिया हे। सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र को छोड़कर अन्य थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा नहीं है, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन दोनों थाना क्षेत्रों में 6 जून तक कंटेनमेंट जोन लागू रहेगा।
कंटेनमेंट जोन के बाहर होने से अब इन क्षेत्रों में लोग सशर्त दुकानें, कार्यालय खोल सकेंगे। सुबह 7 से शाम 7 बजे के बीच आवाजाही हो सकेगी। तय समय सीमा में पार्क खुल सकेंगे, लेकिन वहां ओपन जिम बंद रहेंगे। हालांकि लोग कोई भीड़ वाला आयोजन नहीं कर सकते हैं, न ही अभी मंदिर खुलेंगे।
आज जिले में 9 कोरोना संक्रमित
आज अब तक जिले में 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें 7 संक्रमित प्रवासी श्रमिक-कामगार है, जिनके उदयपुर लौटने के बाद हुई जांच में वे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 2 बड़ी होली और कांजी का हाटा क्षेत्र में मिले संक्रमित के करीब संपर्क के लोग हैं। इस तरह उदयपुर में अब कुल 532 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।



