जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज फिर रिकॉर्ड 213 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 4747 हो गया है। आज सर्वाधिक कोटा में 48 संक्रमित निकले और जोधपुर में 31 संक्रमित मिले हैं। कोटा में संक्रमितों की संख्या 318 हो गयी है, वहीं जोधपुर में 986 संक्रमित हो गए हैं।
उदयपुर में दोपहर में संक्रमित की संख्या 354 थी, वहीं रात की रिपोर्ट तक रही है। जयपुर में आज 23 संक्रमित बढ़े हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1385 हो गयी है।
राजस्थान में ठीक होने का प्रतिशत भी काफी अच्छा है। राज्य की रिपोर्ट के अनुसार अब तक राजस्थान में 4747 मरीजों में से 2729 ठीक हो चुके हैं और इनमें 2421 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। राज्य में अभी 1893 ऐसे संक्रमित हैं, जिनका उपचार अस्पतालों में जारी है।
राजस्थान में आज फिर रिकॉर्ड