उदयपुर,(ARLive news)। प्रवासी कामगारों के उदयपुर से जाने के साथ ही आने का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार सुबह बेंगलुरू से राजस्थान आने वाले प्रवासियों की एक ट्रेन उदयपुर पहुंची। इसमें करीब 1500 प्रवासी आए हैं।
डीएसपी राजीव जोशी ने बताया कि इन यात्रियों की पूरी डिटेल लेकर सभी को 34 बसों के जरिए इनके जिलों के लिए रवाना किया है। प्रवासियों को लेकर 11 बसें पाली, बाड़मेर, सिरोही, जोधपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर गयी हैं। वहीं अन्य बसों से करीब 900 प्रवासी श्रमिक-कामगारों को उदयपुर के सलूंबर, मावली, बड़गांव, लसाड़िया अन्य क्षेत्र के लिए भेजा है। एडीएम ओपी बुनकर रेलवे स्टोशन पर मौजूद रहे और प्रवासियों केा उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करवायी।
अधिकारियों ने बताया कि यहां से यह सभी प्रवासी पहले क्वॉरंटीन सेंटर जाएंगे। वहां मौजूद टीम इनका पहले मेडिकल चेकअप करेगी और जरूरत होने पर कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे। इसके बाद जरूरत और रिकॉर्ड के अनुसार इन्हें होम क्वॉरंटीन या इंस्टीट्यूषनल क्वॉरंटीन किया जाएगा।