जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार से पार होकर 3016 हो गयी है। सोमवार दोहपर 2 बजे तक आयी रिपोर्ट में पिछले 18 घंटों में 130 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसमें सर्वाधिक जोधपुर में 76 नए मामले मिले, जिसमें जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 708 पहुंच गयी है। वहीं जयपुर में संक्रमितों की संख्या 1 हजार पार हो चुकी है। जयपुर में सोमवार को 15 नए केस मिले, जिसमें बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1008 हो गयी है।
उदयपुर के सवीना की शिल्पनगर में किराणा दुकान संचालक महिला, उसके पति, दो बेटियां, सास और साली के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद आज चचेरा भाई भी संक्रमित पाया गया है। उदयपुर में आज एक संक्रमित की पुष्टि होने की बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15 हो गयी है। चित्तौड़गढ़ में 19 नए संक्रमितों के पाए जाने के बाद कुल संख्या 86 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा पाली में भी 11 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे यहां की संख्या 24 हो गयी है। दोपहर 2 बजे तक राजस्थान में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें जयपुर में 4 और जोधपुर में 2 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।