जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान के जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम हो ही रही है कि आज जोधपुर में कोरोना विस्फोट हो गया। 24घंटों में आज जोधपुर में 97 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई, इससे राजस्थान में संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़कर 146 पर पहुंच गई। राजस्थान में अब कुल 2584 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
जयपुर में आज 29 नए संक्रमित पाए गए हैं।

देश में महाराष्ट्र और गुजरात के हालात नियंत्रण में नहीं बताए जा रहे हैं। गुजरात में एक दिन में 313 मरीज बढ़कर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4395 हो गयी है, वहीं यहां 24 घंटों में 17 लोगों की मौत हो गयी, यहां कुल मृतकों की संख्या 214 हो गयी है। महाराष्ट्र में एक दिन में 583 मरीज नए आए और इससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार से बढ़कर 10498 पर पहुंच गयी है। यहां24 घंटों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक459 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।
	    	


