जनता पूछ रही है पुलवामा-पठानकोट हमला किसने किया था..?
लकी जैन,(ARLive news)। भाषण में जनता को रिझाने के लिए नेताओं का झूठ बोलना आम और पुरानी आदत है, नेता झूठ न बोलें तो नेता कैसे, लेकिन झूठ भी नेताओं को सोच समझ कर बोलना होता है, कहीं किसी झूठ से जनता जाग न जाए, कहीं जनता को कुछ बुरा न लग जाए। क्यो कि जनता जब शांत रहकर सिर पर बैठाती है नेता को, तो कुछ बुरा लगे तो गालियां भी धो-धो कर सुनाती है।
ऐसा ही कुछ हमारे केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ हुआ है, उन पर भी जनता शब्दों के फुल बरसा रही है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कुछ ऐसा कह दिया है, कि जनता उनसे अब सिर्फ सवाल ही नहीं कर रही है, बल्कि ऐसे-ऐसे शब्दों के साथ सवाल पूछ रही है कि उन्हें लिखना भी संभव नहीं है। हालां कि सवाल तो बनता भी है..?
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को पूणे के बीजे मेडिकल कॉलेज में जन औषधि दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में कहा कि “नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाए सुरक्षा के कड़े कदमों के कारण पिछले 6 सालों में देश में एक भी बम विस्फोट नहीं हुआ है।” अब जावड़ेकर की इस बात ने जनता की भावनाओं को आहत कर दिया है। एनडी टीडी इंडिया न्यूज चैनल ने इस खबर को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया और एनडी टीवी इंडिया ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया। अब जनता प्रकाश जावड़ेकर से सवाल कर रही है कि छह साल में बम विस्फोट नहीं हुए तो पुलवामा, पठान कोट हमला क्या थे..? पुलवामा हमला जिसमें हमारे 44 जवान मारे गए, यह जघन्य हमला किसने करवाया था..? यह हमला लोकसभा चुनाव से पहले हुआ था..! हमले के आरोपी पकड़े क्यों नहीं गए..? हमले की जांच रिपोर्ट एक साल भी बाद भी क्यों नहीं आयी है..?
जनता ने क्रोध में तो सवालों के साथ ऐसे-ऐसे आरोप लगा दिए हैं, कि अब प्रकाश जावड़ेकर तो क्या, खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास भी उनके जवाब नहीं हैं। खासबात यह है कि जनता के इस क्रोध और सवालों के प्रति उत्तर में उनका कोई भक्त भी सामने नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर भक्त हमेशा अपने भगवान का गुणगान करते हैं, लेकिन जनता के इन सवालों के जवाब में ट्विटर हैंडल पर दो दिन में कोई भक्त नहीं आया।
प्रकाश जावड़ेकर के स्टेटमेंट पर जनता के कुछ ट्विट
एनडी टीवी इंडिया के ट्विटर हैंडल पर रविवार को इससे संबंधित पोस्ट हुई खबर के साथ 269 ट्विट हैं।