उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र की जामुड़ा रोड पर शुक्रवार दोपहर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने संगम मैनेजर के साथ चाकू की नोंक पर 1 लाख 72 हजार रुपये लूट की वारदात की। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इस रोड पर लोंगो को अकेले निकलने में भी डर लगने लगा है।
वारदात की सूचना पर थानाधिकारी श्याम सिंह जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे, पीड़ित संगम मैनेजर अनिल यादव से रिपोर्ट लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अनिल यादव भरत फाइनेंस इंडसलैंड बैंक शाखा सलूम्बर में संगम मैनेजर की पोस्ट पर है। इस संस्था की ओर से क्षेत्र में कई महिला स्वयं सहायता समूह है। इन समूहों की हर शुक्रवार मीटिंग होती है और अनिल इस मीटिंग में महिलाओं से लोन की किश्ते लेने आता है। हर शुक्रवार की तरह इस बार भी अनिल ने सबसे पहले सेमारी के करड़िया गांव, फिर करणपुरिया और सगतपुर में मीटिंग की। अनिल सगतपुर से मीटिंग कर दर्जनपुरा गांव की तरफ जा रहा था। उसके पास बैग में तीन गांव में हुई मीटिंग में इकठ्ठे हुए 1 लाख 72 हजार रुपये थे।
अनिल यादव दर्जनपुरा जाने के लिए जामुड़ा रोड पर जा रहा था कि बाइक पर आए तीन नकाबपॉश बदमाशों ने उसे रोका, अनिल यादव ने विरोध किया तो और बदमाशों ने उसे चाकू दिखाया और उसका रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
कलेक्शन करने वालों के साथ आये दिन हो रही वारदातें
गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों में कलेक्शन करने जाने वाले कर्मचारियों के साथ इन दिनों काफी वारदातें हो रही है। समूहों में रेगुलर जाकर पैसा इकठ्टा करने से गांव में सबको कलेक्शन करने वाले का रूट, दिन, समय पता रहता है। इससे बदमाशों ने इन कर्मचारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।
थोड़े दिन पहले स्कूल के एक टीचर के साथ भी ऐसे ही लूट की वारदात का प्रयास हुआ था। बदमाशों को टीचर के पीठ पर टंगे बैग में बड़ी मात्रा में रुपये होने की उम्मीद थी। बदमाशों ने उन्हें इस रोड पर रोक भी लिया था, कि तभी वहां स्कूल बस आ गयी थी और टीचर ने भागकर स्कूल बस में चढ़कर जान बचाई थी। इस सप्ताह प्रतापगढ़ में भी एक परिवार ने कलेक्शन करने आये युवक से मीटिंग के बाद सारा रुपया लूट लिया था और उसकी लाश को जमीन में गाढ़ दिया था।