उदयपुर,(ARLive News)। मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में हाइवे किनारे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 10 दिन पहले हुई 19 लाख 72 हजार रुपये की डकैती मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी कुराबड़ निवासी मांगीलाल पुत्र भंवर लाल रैगर है, मांगीलाल बैंक में डकैती करने वाले 5 बदमाशों में एक था। वहीं वारदात में बदमाशों का सहयोग करने वाले जोधपुर के बनाड़ निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र सद्दीक गौरी को गिरफ्तार किया है।
एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मांगीलाल पुत्र भंवर लाल रैगर और जोधपुर के बनाड़ निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र सद्दीक गौरी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद प्राप्त हुए सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान कर ली गयी थी।
एसपी ने बताया कि मुख्य सरगना और डकैती का मास्टरमाइंड जयपुर के कोटपूतली निवासी प्रदीप पुत्र दाताराम गुर्जर, सवला खुर्द जोधपुर निवासी दयाल सिंह पुत्र मनोहर सिंह, बानसूर भिवाड़ी निवासी विनोद पुत्र जावरमल, सामेपुर जोधपुर निवासी मगदान पुत्र रानीदान चारण और उदयपुर के कुराबड़ निवासी मांगीलाल पुत्र भंवर लाल रैगर को नामजद किया गया था। इन सभी बदमाशों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। इन बदमाशों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है और नाकाबंदी कर राज्य में जगह जगह छापेमारी की जा रही है।
यह पूरी कार्यवाही एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डीएसपी राजीव जोशी के नेतृत्व में विभिन्न थानों के थानाधिकारी और उनके जाब्ते ने की है।
डकैती का मुख्य सरगना सहित सभी कुख्यात बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से दूर
डकैती में शामिल नामजद हुए 5 बदमाशों में से पुलिस ने उदयपुर के कुराबड़ निवासी मांगीलाल रैगर को तो गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन भिवाड़ी, जोधपुर और जयपुर के सभी आरोपी अभी फरार है। फरार ये सभी बदमाश न सिर्फ डकैती डालने, बल्कि उसकी प्लानिंग में भी मुख्य आरोपी है।