जोधपुर/बालेसर,(ARLive News)। बालेसर के पास शुक्रवार सुबह बोलेरो और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 16 हो गयी है।13 की मौत मौके पर ही हो गयी थी, वहीं जोधपुर अस्पताल रैफर किये गए 3 लोगों ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बालेसर थाना क्षेत्र ढाढणिया के पास एनएसआई 125 पर बस एवं बोलेरो में भीषण भिड़ंत हुई थी। दोनों ही तेज स्पीड में थीं। हादसे में बोलेरो में सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मरने वालों के प्रति दुख प्रकट किया है और निर्देश दिए है कि घायलों का शीघ्र और अच्छा इलाज हो।
मृतकों के नाम