Home

एमबी हॉस्पिटल के कैंसर वार्ड में आग : डॉक्टर्स ने जान पर खेलकर बचाया मरीजों को

धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ने निभाया फर्ज, हॉस्पिटल का फायर फाइटिंग सिस्टम दिखा कमजोर।

उदयपुर,(ARLive news)। संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमबी हॉस्पिटल के कैंसर वार्ड में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग वार्ड से रिकॉर्ड रूम, एक्सरे रूम सहित अन्य कमरों में फैल गयी। कैंसर वार्ड सहित अन्य वार्ड में धुंआ ही धुंआ फैल गया। बैड पर असहाय मरीजों के परिजन खुद को और अपनों को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, तब धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ने अपना फर्ज निभाया और जान पर खेलते हुए रेजीडेंट डॉक्टर्स की टीम ने आग और धुएं से घिरे मरीजों को बाहर निकाला। इस दौरान रेजीडेंट डॉक्टर सीपी मुद्दगल का हाथ भी झुलस गया।

मौके पर पहुंची कलेक्टर आनंदी ने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित कैंसर सहित अन्य वार्ड से निकालकर अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हॉस्पिटल की टीम का रेस्पॉन्स टाइम अच्छा रहा, तभी किसी भी मरीज की जनहानि नहीं हुई। सभी सुरक्षित हैं और स्टेबल कंडीशन में हैं। आग लगने और आग बढ़ने के कारणों और कहीं खामियां रही हैं तो उन सभी की जांच करवाई जाएगी।

कैंसर वार्ड के 15 गंभीर मरीजों और मेडिसिन वार्ड के सभी मरीजों का किया षिफ्ट

भीलवाड़ा के रमेश ने बताया कि उनकी पत्नी यहां भर्ती हैं, हॉस्पिटल में जिस समय आग लगी उस समय हजारों की संख्या में लोग अंदर मौजूद थे। सुबह 11 बजे ओपीडी का समय था, इसलिए भीड़ ज्यादा थी। जैसे-जैसे हॉस्पिटल में धुंआ दिखा इधर-उधर भगदड़ मच गयी। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और सिक्योरिटी गार्ड की टीम ने सभी को बाहर निकाला।

ये हैं वे हीरों जिन्होंने धरती पर भगवान होने का निभाया धर्म

रेजीडेंट डॉक्टर सीपी मुद्दगल और मुकेश बड़जात्या ने नेतृत्व में रेजीडेंट्स की टीम मुंह पर मात्र एक रूमाल बांधकर बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर धुएं के गुबार में घुस गयी। मरीज को वार्ड से निकाला और बाहर खड़ी दूसरी टीम ने तत्काल गंभीर मरीजों को एमआईसीयू में शिफ्ट किया।

मरीज-परिजन बचने के लिए कूदने वाले थे कि पहुंच कर बचा लिया

बॉर्डर होम गार्ड जय सिंह ने कैंसर वार्ड के मरीजों को छत के रास्ते से निकाला। हॉस्पिटल के कैंसर वार्ड से धुआं निकलता देख उन्होंने एक पल की भी देर नहीं की और मेडिसिन वार्ड छह के सामने बने गेट को तोड़कर वहां से छत पर पहुंचे और छत के रास्ते होते हुए कैंसर वार्ड की पास वाली छत पर पहुंचे। कैंसर के मेल वार्ड में भर्ती मरीज और परिजन आग व धुएं से बचने के लिए छत से कूदने वाले थे, तभी जय सिंह एक हाथ से दीवार पर लटक गया और दूसरे हाथ से मरीजों को पकड़कर उपर खींचकर छत पर लाए और करीब चार से पांच मरीजों को वहां से सुरक्षित निकाला।

गंभीर मरीजों को वार्ड से निकालकर अन्य वार्ड में शिफ्ट करते हुए

दीवार से लटककर ऐसे मरीजों को निकला

देखे घटनाक्रम का वीडियो

arln-admin

Recent Posts

दो दिन में हुई सात ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पिटल के ऑर्थोस्कॉपिक एवं ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग में…

18 hours ago

सकल जैन समाज के 1008 यात्री स्पेशल ट्रेन से जाएंगे सम्मेद शिखर

18 मई को उदयपुर रेलवे स्टेशन से होंगे रवाना राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और विधायक ताराचंद…

20 hours ago

रेवेन्यू इंस्पेक्टर 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कृषि भूमि का नामान्तरण खोलने की एवज में ली थी रिश्वत डूंगरपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डूंगरपुर…

24 hours ago

राजस्थान में एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बेमौसम बारिश के बाद राजस्थान में…

1 day ago

जंगल में मिली सिर कटी लाश: पुलिस जांच में जुटी

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के छापर गांव के जंगल में…

2 days ago

हिंदुस्तान कॉपर की केसीसी खदान हादसा: 1 अधिकारी की मौत, 14 को रेस्क्यू कर निकाला

रात सवा आठ बजे 1875 फीट गहरायी में लिफ्ट की चेन टूटने से हुआ था…

2 days ago