रास्ता पूछने के बहाने पास आकर रूके और झपट्टा मार लूट ली चेन।
उदयपुर,(ARLive news)। शहर में चोर, लुटेरे बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं, जहां हर दिन घर-दुकानों में चोरी की वारदातें हो रही है, वहीं बुधवार शाम को मंदिर से लौट रही महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। बदमाश महिला की करीब पौन तोला सोने की चेन तोड़ कर ले गए और विरोध करने पर महिला को धक्का दिया, उससे उसके चोटें आयी हैं।
वर्धमान नगर, सुंदरवास निवासी पुष्पा पत्नी विजयनाथ मिश्रा ने प्रतापनगर थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार शाम को बोहरा गणेश जी दर्शन करने गयी थी। वह शाम करीब सवा पांच बजे दर्शन कर लौट रही थी और आदर्श डेयरी के पास पहुंची थी, तब वहां स्कूटी पर दो लड़के आए। स्कूटी थोड़ा आगे रोककर एक लड़का उसकी गाड़ी से उतरा और मेरे पास आकर उसने प्रतापनगर का रास्ता पूछा। मैंने उसे प्रतापनगर का रास्ता बताया। इस दौरान उस लड़के ने मेरी चेन पर झपट्टा मारा और चेन तोड़ ली, मैंने विरोध किया तो बदमाश लड़का मुझे धक्का देकर पास खड़े स्कूटी सवार साथी के साथ फरार हो गया।
गत वर्षों में हो चुकी हैं इस मोडसऑपरेंडी की वारदातें
हाथीपोल और अंबामाता थाना क्षेत्र में करीब डेढ़-दो साल पहले भी इसी मोडस-ऑपरेंडी से चेन स्नेचिंग की वारदातें हो चुकी हैं। कुछ बदमाश बाइक पर बैठे-बैठे ही महिला के गले पर झपट्टा मार चेन लूटते हैं, लेकिन वारदात के इस तरीके में बदमाश का एक साथी स्कूटी या बाइक लेकर कुछ आगे खड़ा होता है, एक युवक उतरकर महिला के पास जाता है और गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ कुछ दूरी पर खड़े बाइक सवार साथी के साथ फरार हो जाता है। ये बदमाश सिटी की अंदरूनी और सकड़ी सड़कों पर भी वारदातें करने से नहीं चूकते हैं। पहले इस मोडस-ऑपरेंडी से हुई वारदातों के बदमाश गिरफ्तार हो चुके थे, संदेह है कि यही बदमाश जमानत पर छूटने के बाद दोबारा से वारदातें कर रहे हों।