चेन्नई,(ARLive news)। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक अनोखा चोर चर्चा का विषय बना हुआ है। अपनी करामात से ना सिर्फ वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया बल्कि पीछा कर रही पुलिस को भी मात देने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सोमवार तड़के एक मॉल के मालिक के घर चोरी करने के बाद वह वहां से बाइक से निकला। जब पुलिस की गाड़ी लॉक स्ट्रीट पर घूम रही थी तभी उसने आरोपी बाइक सवार को संदिग्ध हालात में चक्कर काटते हुए देखा। इसके बाद पुलिस ने पीछा शुरू किया और उसे रोकना चाहा। पुलिस को पीछे देख दस मिनट तक आरोपी फिल्मी स्टाइल में बाइक भगाता रहा।
बाद में खुद को फंसता देख आरोपी ने एक अनोखी तरकीब अपनाई। उसने चोरी का बैग खोला और उसमें से 500 के एक-एक बंडल निकालकर सड़क पर फैलाना शुरू कर दिया। चोर की इस करामात से पीछा कर रही पुलिस और राह चलती जनता दोनों ही स्तब्ध थे। पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नोट चोर ने सड़क पर फैला दिए। सभी नोट पांच सौ के थे। ऐसे में कुछ पुलिसकर्मियों का ध्यान बंट गया और चोर वहां से भागने में सफल रहा। अभी उसे पकड़ा नहीं जा सका है।