उदयपुर,(ARLive news)। शहर के भूपालपुरा एन रोड स्थित भाजपा नेता सुषमा कुमावत संचालित परिवार परामर्श केन्द्र के कार्यालय पर सोमवार रात चोरी हो गयी। बदमाश कार्यालय में रखी 5 किलो चांदी और करीब 5 हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। बदमाशों की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हुई, लेकिन बदमाश कैमरे में सिर्फ कार्यालय के अंदर घुसते हुए ही नजर आ सके। इसके बाद बदमाशों ने चेहरे पर रूमाल बांधकर सीसीटीवी कैमरे का तार ही काट दिया।
चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान कर रही है।
बीजेपी नेता सुषमा कुमावत ने बताया कि वे भूपालपुरा एन रोड पर परिवार परामर्श केन्द्र चलाती है। कार्यालय के पिछले हिस्से में किराएदार रहते हैं। लेकिन वे कहीं गए हुए हैं, ऐसे में सोमवार रात को वहां कोई नहीं था। कार्यालय से सभी कर्मचारी शाम करीब 7 बजे तक चले गए थे। सुबह कर्मचारी आयीं तो दरवाजा टूटा मिला और कार्यालय के अंदर सभी सामान बिखरा था। बदमाश मेन बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर गए, इसके बाद जब दरवाजे का ताला नहीं टूटा तो दरवाजा ही काट दिया। कार्यालय में क्लाइंट की 5 किलो चांदी और 5 हजार रूपए नगदी, कई हस्ताक्षरषुदा खाली चेक रखे थे वह सभी चोरी हो गए हैं।