उदयपुर,(ARLive news)। प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर परिजनों के हंगामे की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, इसी बीच किसी ने व्यावसायिक या निजी दुश्मनी के चलते पेसिफिक हॉस्पिटल और वहां की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजरानी को बदनाम करने के लिए एक फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।
इस संबंध में डॉ. राजरानी शर्मा ने सुखेर थाने में रिपोर्ट दी है और इस न्यूज को वायरल करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक न्यूज में किसी महिला की पेसिफिक हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद इंजेक्शन से मौत होने, परिजनों के हंगामा करने, पुलिस के मौके पर पहुंचने, शव पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल की मोरचरी रखवाने जैसी कई बातें फेक लिखी हुई है।
एसएचओ दुर्गा प्रसाद दाधीच ने बताया कि पिछले दो-तीन महीने में पेसिफिक् हॉस्पिटल में न तो ऐसी कोई घटना हुई है, न ही थाने पर किसी की कोई ऐसी रिपोर्ट आयी है। इस न्यूज में सदर थाने की पुलिस के मौके पर पहुंचने और मृतका के परिजनों से बात करने का हवाला दिया हुआ है, जो उदयपुर में नहीं है। जिन पार्षदों के नाम लिखे हैं, वे भी उदयपुर के नहीं है। साथ ही इसमें बीकानेर के कुछ हॉस्पिटल का नाम भी लिखा हुआ है कि वहां भी ऐसी घटनाएं हुई है। किसी ने कोई पुरानी नाराजगी के चलते फेक न्यूज को पेसिफिक की डॉ. राजरानी से जोड़कर इसे वायरल किया है। हम इसके जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है।