नई दिल्ली,(ARLive news)। पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है। इसमें जो सबसे बड़ी बात है वो यह कि चीन अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संबंध में अपने रुख में सकारात्मक बदलाव किया था। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि चीन मसूद पर अपना वीटो वापिस ले सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बीजिंग 15 मई के आसपास अपनी रोक हटा सकता है।
उल्लेखनीय है कि चीन ने 13 मार्च को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के संबंध में लाए गए एक प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी ,जबकि सुरक्षा परिषद के अन्य सभी सदस्य देशों ने इस कदम का समर्थन किया था। अमेरिका के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि मसूद अजहर के मामले में चीन और इसके सहयोगी पाकिस्तान के लिए विचार-विमर्श करने की समय समाप्त हो रही है। चीन के वीटो लगाने के बाद भी अमेरिका, यूके और फ्रांस की तरफ से संयुक्त रूप से नया प्रस्ताव पेश किया गया था जिसके बाद ड्रेग्न पर खासा दबाव था।
भारत लंबे समय से मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने की कोशिशों में जुटा हुआ था, लेकिन हर बार चीन अड़ंगा डाल देता था। अब भारत समेत अमेरिका, यूके और फ्रांस के दवाब के आगे चीन को झुकना ही पड़ा और उसने मसूद पर अपना रुख बदला। बता दें कि मसूद ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।