नई दिल्ली,(ARLive news)। देश में लोकसभा चुनाव सरगर्मी के बीच महाराष्ट्र में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सुरक्षा जवान के गाड़ियों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया। इस धमाके में 15 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।
महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडो के जवान गश्ती पर थे। कमाडों का काफिला जब गढ़चिरौली के जंगलों से गुजर रहा था, उसी वक्त नक्सिलियों नेआईईडी धमाका किया। इस धमाके में 15 कमांडो शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे। साथ ही इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। C-60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला किया गया है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था। फिलहाल ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
जवानों के काफिले पर इस हमले से पहले नक्सलियों ने रात को गढ़चिरौली में ही सड़क निर्माण कंपनी के 25 वाहन जला दिए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। गढ़चिरौली में रास्तों की मरम्मत और नई सड़कें बनाने का काम चल रहा था। इसके लिए जेसीबी और सीमेंट से लदे ट्रक वहां खड़े थे। इन्हीं गाड़ियों को नक्सलियों ने निशाना बनाया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने दादापुर इलाके में तारकोल प्लांट को भी आग के हवाले कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि यह नक्सली प्रभावित इलाका है, जब यहां सड़क मुरम्मत का काम शुरू हुआ तो कोई विरोध नहीं किया लेकिन अचानक रात को नक्सलियों ने 25 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।