राजस्थान,(ARLive news)। बंगाल की खाड़ी में बने फैनी चक्रवात के कारण आने वाले दो दिनों में राजस्थान से सटे कई राज्यों को आंधी-तूफान का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 2 और 3 मई को प्रदेश में हल्की मध्यम बारिश होने व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तीव्र पूर्वी हवाएं चलने की अत्यधिक संभावना है। इससे आद्रता में भी 80 से 90 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
हालां कि यह चेतावनी सीधी तौर पर राजस्थान के लिए नहीं जारी की गई हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली सहित इनसे जुड़े राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए यह चेतावनी जारी की है। चूंकि राजस्थान इन सभी प्रदेशों से सीधे तौर पर जुड़ा है, ऐसे में इस अंधड़-बारिश का असर राजस्थान में भी हो सकता है। 1 मई को राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम में छायी धूल और बदले मौसम ने इस असर को स्पष्ट भी कर दिया है।
इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने समस्त किसानों और भंडार गृह संचालकों को सलाह दी है कि वे नमी और तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पूर्व में ही तैयार कर लें। वे कटी फसल, खुले में रखे अनाज और खेतों में तैयार फसल को काट कर सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था करें।
गौरतलब है कि 16 अप्रेल को ही प्रदेश में बारिश के साथ भारी आंधी-तूफान आया था। अंधड़ से सैकड़ों पोल और पेड़ गिर गए थे। अंधड़ में हुए हादसों की चपेट में आने से कई लोगों की मौत तक हो गयी थी। 15 दिन पहले आए इस आंधी-तूफान के बाद अभी तक प्रदेष पूरी तरह संभल भी नहीं पाया है कि 1 मई को बदलते मौसम से प्रदेश में सभी की चिंता बढ़ गयी है।