उदयपुर,(ARLive news)। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग शुल्क घटाकर 20 रूपए कर दिया है। पार्किंग शुल्क के साथ ही यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों के लिए यह भी राहत होगी कि यदि हवाई अड्डे पर यात्री अपनी गाड़ी से आता है और हवाई अड्डे की पार्किंग को बिना प्रयोग किए अपने मेहमानों को उतारकर या आने वाले मेहमानों को लेकर वापस चला जाता है तो कोई पार्किंग की फीस नहीं ली जाएगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पिछले कुछ समय से उदयपुर हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों द्वारा कार पार्किंग की समस्या पर बहुत सारी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। कोई यह शिकायत करता था कि 8 मिनट का फ्री पार्किंग टाइम बहुत कम हैए तो किसी को यह शिकायत होती थी कि पार्किंग की फीस बहुत ज्यादा है।
कुछ लोग यह भी शिकायत करते थे कि पार्किंग का ठेकेदार उनके साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार नहीं करता है। शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी पार्किंग की व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया है। नई व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
8 मिनट की मुफ्त पार्किंग की समय सीमा ख़त्म कर दी गई है
: यात्रियों से अब पार्किंग की फीस तभी ली जाएगी जब वह हवाई अड्डे की पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करते हैं। यदि हवाई अड्डे पर यात्री अपनी गाड़ी से आता है और हवाई अड्डे की पार्किंग को बिना प्रयोग किए अपने मेहमानों को उतारकर या आने वाले मेहमानों को लेकर वापस चला जाता है तो कोई पार्किंग की फीस नहीं ली जाएगी।
: कोई कमर्शियल गाड़ी हवाई अड्डे पर आती है तो उससे 30 रूपए का प्रवेश शुल्क लिया जाएगा।
: यदि कोई यात्री या आगंतुक अपनी गाड़ी को नो पार्किंग एरिया में खड़ा करता है तो उससे 5000 रूपए तक का जुर्माना लिया जा सकता है।
: यदि यात्री या यात्री को छोड़ने-लेने आने वाले अपनी गाड़ी को अराइवल या डिपार्चर एरिया में छोड़ देते हैंए या बिना किसी वजह के पार्क करते हैं तो उस पर 1000 से 5000 रूपए तक का शुल्क लगाया जा सकता है।