Udaipur

थानेदार की रिकॉर्ड सुधारो तरकीब : महिलाओं के साथ हो रही लूट भी लगने लगी धमकी

रिकॉर्ड अच्छा रखने की फेर में लूट के मामले गलत धाराओं में दर्ज कर सुखेर पुलिस अपराधियों को पहुंचा रही फायदा

पुलिस ने लूट जैसी संगीन वारदातों को भी धमकाने की धारा 384 में दर्ज किया।

उदयपुर,(ARLive news)। चुनावों के बीच जिले के विभिन्न थानों में ज्यादा से ज्यादा अपराधियों की धरपकड़ कर अपना अच्छा रिकॉर्ड बनाने की होड़ मची है। इस बीच उदयपुर शहर के सुखेर पुलिस के थानेदार ने अपना रिकॉर्ड सुधारने का नया तरीका अपनाया है। ये संगीन मामले भी ऐसी धाराओं में दर्ज करते हैं कि अधिकारियों की इन पर नजर ही न पड़े और ये संगीन वारदातों के घटित होने के बाद भी चेन की सांस ले सकें।

14 मार्च और 24 अप्रेल को सुखेर थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ पर्स और चेन लूट की वारदातें हुई थीं। 24 अप्रेल को खुषबू टांक अपने पति के साथ मेवाड़ सर्किल से आरके सर्किल जा रही थी। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाष आए और खुशबू के गले पर झपट्टा मारकर दो तोला सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने इसे आईपीसी सेक्शन 384 में दर्ज किया है। वहीं 14 मार्च को बैंक मैनेजर युवती अपने भाई के साथ सुखेर क्षेत्र स्थित कनॉट प्लेस पर गयी थी। उसने अपनी स्कूटी रोकी ही थी कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाष आए और झपट्टा मार युवती के हाथ से पर्स लूट कर ले गए थे, जिसमें 10 हजार रूपए रखे थे।

सुखेर पुलिस के एफआईआर में लगायी धाराओं से तो लगता है कि महिलाओं के साथ लूट की ये संगीन वारदातें पुलिस को मामूली धमकी मात्र ही लगती हैं। यही कारण है कि पुलिस इन लूट की वारदातों में आईपीसी की धारा 392 के बजाए 384 में दर्ज कर रही है।

ताजुब्ब की बात यह भी है कि हर दिन जिले में दर्ज हुए मामलों की एक समरी रिपोर्ट एसपी और एडिएसपी के सामने पेश होती है, लेकिन उनकी नजर भी थानेदार की इस “रिकॉर्ड सुधारो तरकीब” पर नहीं पहुंची है।  इसका सीधा फायदा थानेदार को यह होता है कि उसके थाने के रिकॉर्ड में लूट की वारदातें नहीं दिखती है और अपराधियों को फायदा होता है कि उनका संगीन अपराध सामान्य हो जाता है। संगीन वारदातों को गलत धाराओं में दर्ज करने के संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा होना नहीं चाहिए। ये पूरी तरह गलत है और इस संबंध में पता करवाते हैं कि कौन ऐसा कर रहा है।

arln-admin

Recent Posts

इंदिरा IVF के अजय मुर्डिया को ठगा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी, बॉलीवुड के विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज

न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…

14 hours ago

सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसाः 45 भारतीयों की मौत

भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…

15 hours ago

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

17 hours ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

23 hours ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

3 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

3 days ago