उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर के चार वकीलों ने राजकीय किशोर गृह के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी लेकर अनूठी पहल की है। बार एसोसिएशन उदयपुर के 4 अधिवक्ताओं हर्ष मेहता, रतन सिंह राव, राजेन्द्र सिंह हिरण और विवेक व्यास ने राजकीय किशोर गृह के 12 बच्चों की 12वीं तक की पढाई की जिम्मेदारी ली है। किशोर गृह के मेधावी बच्चों का निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला भी करवा दिया गया है। किसी न किसी कारण से अपनों को खो चुके इन बच्चों की जिंदगी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और वकीलों की यह पहल ढेरों खुशियां और उज्जवल भविष्य लेकर आएगी।
वकीलों का मानना है कि बच्चे जब इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ेंगे तो शिक्षा के साथ उनका चहुंमुखी विकास हो सकेगा और आने वाले सालों में वे कॅरियर कॉम्पिटिशन का पूरी मजबूती और आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकेंगे। बार एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें यह प्रेरणा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से मिली है।
प्राधिकरण के प्रयासों से और भी बच्चों के जीवन में हुआ ज्ञान का उजाला
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की सचिव रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि गत वर्ष प्राधिकरण ने चार बच्चों का इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश करवाया था। फरवरी में हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता जब उदयपुर आए तो उन्हें इस पहल की जानकारी हुई, उन्होंने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं वकीलों से भी अपील की वे भी आगे आएं। इस पर चार अधिवक्ता हर्ष मेहता, रतन सिंह राव, राजेन्द्र सिंह हिरण और विवेक व्यास ने इस वर्ष राजकीय किशोर गृह के 12 बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश दिलवाया और इनकी 12वीं तक शिक्षा पूरी करवाने की जिम्मेदारी ली।
प्राधिकरण के सहयोग में महर्षि दधीची सैकंडरी स्कूल एवं रसिक लाल धारीवाल पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों की फीस एवं आवागमन माफ किया है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र कुमार माहेश्वरी का कहना है कि “अधिवक्ताओं का यह अनुपम योगदान उपेक्षित बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में निश्चित रूप से एक सफल प्रयास है” समाज के अन्य सक्षम लोग भी प्राधिकरण की इस मुहीम से जुड़कर उपेक्षित बच्चों की जिंदगी को संवार सकते हैं।