उदयपुर,(ARLive news)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में जनसभा की थी। यहां मोदी ने कटारिया को अलग से कुछ निर्देश दिए थे, कटारिया ने बैठक लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उन निर्देशों की पालना के लिए कहा है।
मोदी की जनसभा के ठीक बाद मोदी ने उदयपुर शहर विधायक विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को साइड में सबसे अलग ले जाकर राजस्थान की सीटों की स्थिति पर बातचीत की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इन निर्देशों को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए जनसभा के बाद कटारिया ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और निर्देश दिए कि कोई कितना बड़ा नेता क्यों न हो, वह बूथ पर बैठेगा।
कटारिया ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि प्रचार-प्रसार को और तेज कर दो और जनता से सीधे मुलाकात करो। लोगों को समझाओ ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के लिए कहा गया है और केन्द्र सरकार के कार्यों के वीडियो ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मोदी की जनसभा और कटारिया के जरिए कार्यकर्ताओं तक पहुंचाए गए दिशा-निर्देशों के बाद कार्यकर्ता मतदान के प्रचार के लिए बचने तीन दिनों में पूरे जोश के साथ सक्रिय हैं।