उदयपुर,(ARLive news)। जिला निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों, होमगार्ड सहित चुनाव में लगने वाली फोर्स के मतदान की व्यवस्था की। सभी पुलिसकर्मियों और होमगार्ड ने डाक मत पत्र के जरिए मतदान किया। जिले की 8 विधानसभावार पुलिस लाइन में 8 बॉक्स बनाए हुए थे। पुलिस कर्मियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अनुसार उस मतपत्र बॉक्स में अपना मतपत्र डाल दिया।
एसपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पुलिसकर्मी, होमगार्ड सहित अन्य फोर्स ड्यूटी के लिए रवाना होंगी। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने पुलिस लाइन में इनके डाक मत पत्र की व्यवस्था की थी। बुधवार को चुनाव ड्यूटी में जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों ने मतदान किया।