उदयपुर,(ARLive news)। मतदान केन्द्रों पर स्काउट गाइड की आड़ में आरएसएस के कार्यकर्ताओं के सेवाएं देने और मतदाआतों पर भाजपा को वोट देने का दबाव डालने का आरोप सामने आया है। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने यह आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि स्काउट गाइड के नाम पर मतदान केन्द्रों पर संघ के कार्यकर्ताओं को नहीं लगाया जाए।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमिटी विधि विभाग के प्रवक्ता भारत रामानुज ने बताया की लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के मतदान केन्द्रो पर स्काउट गाइड कार्यकर्ता सेवाए देंगे, एस्काउट गाइड विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को आदरपूर्वक बूथ पर सुगमता मे पहुँचने मे मदद करेंगे, स्काउट गाइड दो पारियों मे अपनी सेवाएं देंगे । यह सराहनीय कार्य है। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव मे उदयपुर लोकसभा की आठों विधानसभा मे आरएसएस के कार्यकर्ता स्काउट गाइड के नाम पर अपनी सेवाएं दे रहे थे तथा मतदाताओ को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जिसकी सूचना सैक्टर मजिस्ट्रेट को भी उस समय दी गयी एलेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
साथ ही जो आरएसएस समर्थित विद्यालय हैए उनके छात्रो को मतदान स्थल पर स्काउट गाइड की सेवाओ मे लगाया गया था । इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग है की स्काउट गाइड के नाम पर आरएसएस कार्यकर्ताओ को मतदान केंद्र पर अपनी सेवाए देने से रोका जाएए साथ ही आरएसएस समर्थित विद्यालय के छात्रो को मतदान केन्द्रो पर नहीं लगाया जाए ।