
उदयपुर,(ARLive news)। शहर के सरकारी बंगले, निजी मकान, सार्वजनिक स्थानों से चंदन पेड़ साफ करने के बाद अब चंदन तस्करों की नजर अंबेरी स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क (मेवाड़ जैव विविधता पार्क) पर पड़ गई है। शहर से निकट सिर्फ मेवाड़ जैव विविधता पार्क ही बचा है, जहां चंदन सहित अन्य कई औषधीय और जैव विविधता वनस्पतियां बची हुई हैं। लेकिन अब तस्करों ने यहां से भी चंदन पेड़ों की चोरी शुरू कर दी है। चंदन पेड़ों की चोरी जैव विविधता पार्क की सुरक्षा और प्रबंधन पर भी सवाल खड़ा करती है, क्यों कि यहां पर हर समय वन रक्षकों गार्ड तैनात रहते हैं।
बायोडायवर्सिटी पार्क के वनरक्षक सतीश पुत्र किशन सिंह ने सुखेर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार तड़के करीब पौने चार बजे कुछ अज्ञात बदमाश अंबेरी स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के अंदर लगे चंदन के पेड़ को काटकर उसका गट्टा चोरी कर ले गए हैं।
वन प्रेमियों का कहना है कि इस घटना के बाद वन विभाग को सचेत हो जाना चाहिए और बायोडायवर्सिटी पार्क में सुरक्षा बढ़ा कर तस्करों पर लगाम कसनी होगी। वन विभाग ने लापरवाही बरती तो तस्करों ने जैसे पूरे शहर से चंदन साफ किया है, इस बायोडायवर्सिटी पार्क को भी नहीं छोड़ेंगे।