
राजस्थान,(ARLive news)। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने राजस्थान के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा के 40 स्टार प्रचारक आकर अपनी लोकप्रियता का जादू चलाएंगे। खासबात है कि इन स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी है। हालां कि भाजपा की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस तारीख और किस संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली या चुनावी जनसभा करेंगे।
राजस्थान के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम सबसे उपर है। इसके बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रामलाल, वी सतीश, शिवराज सिंह चौहान, पियूष गोयल, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, प्रकाश जावड़ेकर, सुधांशु त्रिवेदी, अविनाश राय खन्ना, वसुंधरा राजे सहित 40 नेता राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में घूमकर प्रचार करेंगे।
40 स्टार प्रचारकों की सूची