
उदयपुर,(ARLive news)। राजसमंद सीट से भाजपा प्रत्याषी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही जोड़-तोड़ पर शनिवार को विराम लग गया। भाजपा ने पैराषूट कैंडीडेट उतारकर जयपुर राजघराने की दीया कुमारी को प्रत्याषी घोषित किया है। अब चुनाव में इस सीट से दीया कुमारी की कांग्रेस नेता देवकीनंदन काका से चुनावी टक्कर होगी।
गत दिनों दीया कुमारी को प्रत्याषी घोषित करने का विरोध कर रहे राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का अब चुनाव में क्या रूख रहता है, यह चर्चा का विषय रहेगा। बतौर पेराषूट कैंडीडेट दीया कुमारी राजसमंद की जनता के लिए नया चेहरा है।
दीया कुमारी के प्रत्याषी घोषित होने के साथ ही अब देखना होगा कि राजपूत समाज के मतदाताओं का क्या रूख रहता है। दीया कुमारी को टिकट दिलवाने में नेता प्रतिपक्ष उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया की मुख्य भूमिका मानी जा रही है, ऐसे में कटारिया और समर्थकों का सहयोग कितना काम आएगा, यह 23 मई को ही पता चलोगा।