सहकारी समिति से संबंधित भूखंडों के दर्ज प्रकरणों का कर रहा था अनुसंधान, डेढ़ करोड़ मांगी रिश्वत।
जयपुर,(ARlive news)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के दलाल शांतिलाल आंचलिया को 30 लाख रूपए नकद और 45 लाख रूपए के सेल्फ चेक की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने इंस्पेक्टर को पकड़ना चाहा तो न वह नहीं मिला। एसीबी टीम ने सीबीआई को सूचना देकर सीबीआई इंस्पेक्टर को पेश करवाने के लिए कहा है।
प्रार्थी आनंद भवन गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी ने एसीबी को बताया कि आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने डेढ़ करोड़ रूपए की रिश्वत मांगी थी, दबाव डालकर सीबीआई इंस्पेक्टर उससे 90 लाख रूपए ले चुका था और बचे 60 लाख रूपए के लिए परेशान कर रहा था।
जानकारी के अनुसार आनंदभवन गृह निर्माण सहकारी समिति से संबंधित भूखंडों को लेकर दर्ज प्रकरणों में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जयपुर अनुसंधान कर रही थी। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने सहकारी समिति पदाधिकारी से एक भूखंड और रिश्वत राशि की मांग शुरू कर दी, फिर दलाल शांतिलाल आंचलिया के जरिए डेढ करोड़ रूपए रिश्वत की मांग की और दलाल के जरिए ही 90 लाख रूपए समिति पदाधिकारी से दबाव बनाकर प्राप्त भी कर लिए। 90 लाख रूपए लेने के बाद इंस्पेक्टर समिति पदाधिकारी को बचे 60 लाख रूपए के लिए परेशान करने लगा।
इस पर समिति पदाधिकारी ने एसीबी में शिकायत की। तकनीकी माध्यमों से शिकायत का वैरीफिकेशन किया गया तो सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के दलाल के जरिए रिश्वत मांगने का सत्यापन भी हो गया। इस पर एसीबी टीम ने शुक्रवार को ट्रेप कार्यवाही की और दलाल शांतिलाल आंचलिया को रिश्वत के 30 लाख रूपए नगद और 45 लाख रूपए के सेल्फ चेक समिति पदाधिकारी से लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी ने सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद को तलब किया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। एसीबी ने सीबीआई को इस संबंध में सूचना दी है और उसकी तलाश कर रही है, ताकि उससे अग्रिम पूछताछ हो सके। एसीबी ने बताया कि प्रकाश चंद दिल्ली पुलिस से सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर जयपुर में पदस्थापित है।