6.1 डिग्री बढ़ा उदयपुर में रात का तापमान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग ने आज शनिवार और कल रविवार को उदयपुर संभाग सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ कुछ भागों में बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया है। इधर उदयपुर के रात के तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी। बीती रात उदयपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उदयपुर में आज कोहरे का असर भी ज्यादा नजर आया। alert for rain and hailstorms in Rajasthan
मौसम विभाग के अनुसार आज एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 31 जनवरी व 1 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। एक और नया बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ 2 फरवरी को सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां 3-4 फरवरी को भी जारी रहने की संभावना है। alert for rain and hailstorms in Rajasthan
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


