पेनेशिया डिसएबिलिटी राइट्स एक्टिविस्ट्स के जागरूकता कार्यक्रम में समस्या आयी सामने : स्कूल के सामने कचरा डंपिंग यार्ड के कारण इकट्ठे रहते कई आवारा कुत्ते दृष्टिबाधित बच्चों के लिए बने खतरा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रज्ञा चक्षु (दृष्टिबाधित), अंबामाता में पेनेशिया डिसएबिलिटी राइट्स एक्टिविस्ट्स की ओर से दिव्यांग अधिकारों को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिबाधित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को दिव्यांगजनों से जुड़े कानूनी, सामाजिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देना रहा। udaipur Panacea Disability Rights Activists awareness program in blind school ambamata to aware disabled social and legal rights
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेनेशिया डिसएबिलिटी राइट्स एक्टिविस्ट्स के अध्यक्ष और अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और समान अवसर, सुरक्षा एवं सम्मान मिलना उनका अधिकार है। उन्होंने दिव्यांग अधिकार अधिनियम, सरकारी योजनाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था की प्रशासनिक प्रमुख डिंपल सुहलका एवं कानूनी प्रमुख कनिका कल्याण भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ आत्मीय संवाद किया गया तथा संस्था की ओर से बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
प्रवेश द्वार पर रैम्प तथा कक्षाओं के नंबर ब्रेल टाइल्स में लगाए जाने की भी जरूरत
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम माहेश्वरी ने संस्था के प्रतिनिधियों को विद्यालय की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की चारदीवारी के सामने क्षेत्र का कचरा डंपिंग यार्ड बना हुआ है, जिससे दुर्गंध, बीमारियों का खतरा तथा आवारा कुत्तों की आवाजाही बढ़ गई है, जो दृष्टिबाधित बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है और कई बार बच्चों को चोट भी पहुंची है। इसके अलावा विद्यालय के प्रवेश द्वार पर रैम्प निर्माण तथा कक्षाओं के नंबर ब्रेल टाइल्स में लगाए जाने की मांग भी रखी गई।
पेनेशिया डिसएबिलिटी राइट्स एक्टिविस्ट्स ने विद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि संस्था इन समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर पहल करेगी और अपनी ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ अरविंदर सिंह, डिम्पल सुहालका, कनिश्का श्रीमाली एवं कनिका कल्याण को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।


