सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने ली सर्वदलीय बैठक
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का पंचम सत्र बजट सत्र बुधवार 28 जनवरी से प्रारम्भ होगा। विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे सदन में रखने की तैयारी कर ली है। विधायकों ने लिखित में सवाल भी लगाए है। सत्र शुरू होने से पहले आज मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक ली। Rajasthan vidhansabha budget satra 2026
बुधवार सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र शुरू होगा। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में सदन शांतिपूर्वक चलने और सभी सदस्यों द्वारा सम्मानजनक व गरिमा बनाये रखने वाले शब्दों का उपयोग किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई। पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्य सदन में मर्यादापूर्ण व्यवहार से अपनी बात रखेंगे।
देवनानी ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए। सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा। जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी, इसके लिए यदि सदन को देर तक चलाने की आवश्यकता होगी तो सदन को देर तक चलाया जायेगा। पिछले सत्रों के 96 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब राजस्थान विधानसभा को प्राप्त हो गये है। आगे भी समय पर प्रश्नों के जवाब मंगाये जायेंगे। Rajasthan vidhansabha budget satra 2026

प्रश्नकाल और शून्यकाल बड़े महत्वपूर्ण : देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल बड़े महत्वपूर्ण हैं। इन दोनों समय में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए, इसके लिए सभी दलों को मंथन करना होगा। सदन में अपनी-अपनी बात रखने के लिए पक्ष व प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों की भावना एक समान होती है। सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान,मनोज कुमार, डॉ. सुभाष गर्ग और थावरचन्द मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


