माउंट आबू में कई जगह बर्फ की परत जमी नजर आयी
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। मावठ की बारिश और उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के प्रभाव से राजस्थान के कई भागों में सर्दी का असर फिर तेज हो गया है। उदयपुर में 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री की गिरावट आने से उदयपुर में भी सर्दी फिर हो गई है। माउंट आबू में बीती रात न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में कहीं-कहीं बारिश हुई। कहीं कहीं शीत दिन और शीत लहर, पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं अति शीत दिन और अति शीत लहर दर्ज की गई। minimum temperature in Udaipur
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री व अधिकतम तापमान में 3.9 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है। बीती रात उदयपुर में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले उदयपुर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री था। माउंट आबू में बीती रात न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां सुबह के समय कई जगह बर्फ की परत जमी नजर आयी। बीती रात राजस्थान के कई भागों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम रहा। इसमें माउंट आबू 0.6, सीकर 3.2, जैसलमेर 4.5,बीकानेर 5.1,नागौर 0.5,जालौर 5.0,सिरोही 4.0,फतेहपुर 2.3,लूणकरणसर 0.3, पाली में 2.9 डिग्री सेल्सियस। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी 48 घंटे तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व शेखावाटी भागों व उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। minimum temperature in Udaipur
26 व 27 जनवरी को फिर बारिश की संभावना
एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 26 जनवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 जनवरी को तंत्र का सर्वाधिक असर रहने तथा बीकानेर,जयपुर, भरतपुर, जोधपुर व कोटा अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन,आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने पर राजस्थान के कई भागों में सर्दी का असर और तेज होने की संभावना नजर आ रही है।

उत्तर भारत में कई जगह हुई बर्फबारी और भारी बारिश
जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा,बर्फबारी हुई, जबकि जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा और उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई। जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर 60 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक वाला तूफान आया, जबकि उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश में 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


