कुछ जगह ओले भी गिरे
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। बीती रात और आज शुक्रवार को बसंत पंचमी पर जयपुर सहित राजस्थान के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेखावटी क्षेत्र में ओले भी गिरे। उत्तर भारत के कई भागों में बर्फबारी होने से नजारा बदल गया है। Mawath rain and snowfall
मौसम विभाग का पूर्वानुमान फिर सटीक निकला। बीती रात जयपुर, अजमेर, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, झुंझुनू,पाली, बालोतरा, हनुमानगढ़ व जोधपुर जिले में कई जगह मावठ की बारिश हुई है। सीकर जिले में ओले भी गिरे। आज शुक्रवार को भी प्रदेश में कई जगह बारिश का दौर बना हुआ है। उदयपुर में हवा चलने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। । Mawath rain and snowfall
दक्षिण अफगानिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण और पाकिस्तान के मध्य भाग में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण उत्तर.पश्चिम भारत में तेज मौसमी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। 26 से 28 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो सकता है। मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर कई भागों में सर्दी का असर तेज होने की संभावना है।
लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी
उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में कई भागों में लंबे इंतजार के बाद तेज बर्फबारी हुई है। इससे पहाड़ियों का नजारा बदलने के साथ ही इस सीजन में बर्फबारी देखने की पर्यटकों की उम्मीदें भी पूरी हुई है। बर्फबारी होने से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में आज पर्यटकों की चहल पहल बढ़ती नजर आने लगी है। क्षेत्रवासी और पर्यटक कई दिनों से उत्तर भारत में अच्छी बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


