उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष एवं एमएससी नर्सिंग फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह उदगम आयोजित हुआ। स्व नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में जूनियर्स ने भावुक कर देने वाली प्रस्तुतियों के साथ सीनियर्स को विदाई दी, वहीं सीनियर छात्र-छात्राओं ने यादगार पल साझा किए, जो जीवनपर्यंत उनके यादों में रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीसीएसएन डीन डॉ. विजया अजमेरा ने की। मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राकेश व्यास ने छात्र-छात्राओं को हॉस्पिटल में नर्सों के महत्त्व के बारे में जानकारी दी और कहा नर्स किसी भी हॉस्पिटल की रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं। नर्स के बगैर किसी भी हॉस्पिटल का चल पाना संभव नहीं होता।
कार्यक्रम में गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. अलोक रावत, प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, जीएमसीएच नर्सिंग अधीक्षक विजेन्द्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार एवं शैक्षिक एवं खेलकूद में उपलब्धियों के प्रमाणपत्र प्रदान किये गए ।


