उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, अखिल भारतीय शिक्षा परिषद और शिक्षा मंत्रालय के मिनीस्ट्री ऑफ इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में इनोवेशन डिजाईन और एंटरप्रन्योशिप पर बूट केम्प-2026 फेज-3 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत के 6 राज्यों में 8 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान में गिट्स को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया हैं। GITS launches Innovation Design and Entrepreneurship IDE Boot Camp
यह बूटकेम्प 7 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का ऑनलाइन लोकार्पण एआईसीटीइ के वाइस चेयरमेन एंड चीफ इनोवेशन ऑफिसर डॉ. अभय जेरे द्वारा किया गया। जिसमें मेम्बर सेक्रेटेरी प्रोफेसर श्यामारथ, एडवायसर- रेग्युलेशन ब्यूरो- डॉ. एन एच सिद्धालिंगा स्वामी, इनोवेशन डाइरेक्टर योगेश ब्रह्मांकर एवं असिस्टेंट इनोवेशन डाइरेक्टर उपस्थित रहे।
190 प्रिंसपल और टीचर्स भाग लें रहे हैं
संस्थान निदेशक डॉ. एसएम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले इस बूट केम्प में शिक्षा मंत्रालय, इनोवेशन सेल बूट कैंप में विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को विद्यालयी शिक्षा में डिज़ाइन थिंकिंग, नवाचार और उद्यमिता को एकीकृत करने के लिए आवश्यक कौशल और मानसिकता से सुसज्जित करना है।
कार्यक्रम में सम्मलित पी एम श्री के सभी प्रिंसिपल एवं टीचर्स को वाधवानी फाउंडेशन के प्रमुख ट्रेनर मकरंद रमेश वेलेनकर एवं एचटी पाटिल द्वारा तकनिकी पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन इनोवेशन सेल एआईसीटीइ के रीजनल कोआर्डिनेटर आशीष त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा।
संयोजक डॉ. चिंतल पटेल के अनुसार कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 190 प्रिंसपल और टीचर्स भाग लें रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक कौशल और मानसिकता से अवगत कराना है। एमबीए निदेशक डॉ. पी के जैन ने कहा कि इस बूट कैम्प में प्रतिभागी नवाचारो पर चर्चा करेंगे, जिससे विभिन्न स्कूलों के छात्रों को एक दुसरे से सीखने का अवसर मिलेगा। गिट्स के वित्त नियत्रंक बीएल जांगिड ने कहा इस कार्यक्रम से छात्रों एवं शिक्षकों की रचनात्मकता को बढावा मिलेगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।


