10 दिनों में हुई 4.99 लाख की बिक्री, उठोरी से दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की फतहसागर पाल पर आयोजित फ्लावर शो में हिन्दुस्तान जिंक ने अपनी प्रमुख सीएसआर पहल सखी, माइक्रो-एंटरप्राइज और समाधान का शानदार प्रदर्शन किया। 10 दिनों तक चली इस प्रदर्शनी में ग्रामीण महिलाओं के कौशल और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को पर्यटकों ने खूब पसंद किया।
ग्रामीण शिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी में उपाया ब्रांड के तहत अजरख प्रिंट की एक विस्तृत रेंज प्रस्तुत की गई, जिसमें महिलाओं व पुरुषों के परिधानों के साथ-साथ लैपटॉप बैग, कुशन कवर, डॉक्यूमेंट होल्डर और कोस्टर जैसे आधुनिक एक्सेसरीज शामिल थे।
इसके अतिरिक्त दायची के शुद्ध मसाले, दालें, अचार व नमकीन और गायम पहल के तहत पारंपरिक बिलोना घी को भी लोगों ने पसंद किया। जिसके परिणामस्वरूप कुल 4.99 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई। इन 10 दिनों के दौरान स्टॉल पर 2 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही रही। udaipur flower show tourist like Hindustan Zinc Sakhi and Samadhan projects products
सीखने और मनोरंजन का संगम प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण यहां बनाया गया एंगेजमेंट जोन था। जहां 5 हजार से अधिक लोगों ने स्वयं ब्लॉक प्रिंटिंग और बिलोना घी बनाने की पारंपरिक प्रक्रिया का अनुभव लिया। सखी उठोरी समूह की सदस्यों द्वारा दो दिनों तक मंचित किए गए नुक्कड़ नाटकों ने सामाजिक संदेश देने के साथ.साथ दर्शकों को काफी प्रभावित किया।


