भवन निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान भी होगा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बड़गांव टाइगर हिल क्षेत्र में श्रीमाली समाज के श्री संस्कार भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को होगा। समारोह में संस्कार भवन के निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाह को सम्मान किया जाएगा। Sanskar Bhavan inauguration
श्री संस्कार भवन सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने बताया कि श्री संस्कार भवन सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा रविवार सुबह 11.15 बजे लोकार्पण और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। तीन मंजिला संस्कार भवन के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि खेमप्रकाश जोशी रहेंगे, प्रेरणा पाथेय सत्यनारायण श्रीमाली और विशिष्ठ अतिथि प्रेमशंकर बोहरा होंगे। संस्कार भवन परिसर में भोजनशाला और रूकमणी संस्कृति संकुल का निर्माण भी किया गया है। Sanskar Bhavan inauguration
बहुउपयोगी बनाया गया है संस्कार भवन परिसर को
श्रीमाली समाज के श्री संस्कार भवन परिसर में समाजनों के उपयोग के लिये एक बडा गार्डन, पार्किंग एरिया, यज्ञशाला, छोटा हॉल, बडा हॉल, तीन मंजिला भवन में कमरों का निर्माण किया गया हैं। संस्कार भवन के निर्माण की कल्पना करने वालों में अजमेर विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति स्वर्गीय प्रो.विजय श्रीमाली और प्रेमशंकर बोहरा की अहम भूमिका रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


