उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी विभाग द्वारा लेजर सर्जरी कार्यशाला आयोजित हुई। यह शैक्षणिक कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ संजीव अग्रवाल एवं प्रोफेसर डॉ अजय चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला के समन्वयक डॉ मोहित कुमार बड़गुर्जर के नेतृत्व में संपूर्ण शल्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। geetanjali medical college and hospital organised Laser surgery workshop
कार्यशाला के दौरान आधुनिक लेजर तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन करते हुए कुल 9 मरीजों में लेजर सर्जरी का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें 3 वैरिकोज वेन्स (एक पुनरावर्ती केस), 3 फिस्टुला-इन-एनो (दो ट्रांसस्फिंक्टेरिक) तथा 3 बवासीर (हेमोरॉयड्स) के केस शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ विवेक शर्मा (अजमेर) ने विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया, उन्होंने व्यापक अनुभव एवं तकनीकी ज्ञान को साझा किया। उन्होंने बताया कि लेजर सर्जरी से मरीजों को कम दर्द, कम रक्तस्राव, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा जल्दी अस्पताल से छुट्टी जैसे अनेक लाभ मिलते हैं।
इस कार्यशाला में फैकल्टी मेंबर्स, रेजीडेंट डॉक्टर्स सहित 40 सर्जनों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी सर्जनों ने लेजर तकनीक से संबंधित नवीन तकनीकी प्रगति को न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यावहारिक रूप से भी समझा, जिससे भविष्य में मरीजों को बेहतर एवं आधुनिक उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा। geetanjali medical college and hospital organised Laser surgery workshop


