सुबह-शाम ठंड का असर हुआ तेज
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। नए साल की शुरूआत से ठीक पहले उदयपुर में अब सर्दी का असर तेज होने लगा है। इस सीजन में उदयपुर में अभी तक कड़ाके की सर्दी का अहसास तो नहीं हुआ है,लेकिन अब दिन और रात का तापमान औसत से नीचे आ चुका है और इसके चलते सर्दी का असर थोड़ा तेज हो गया है। Udaipur temperature dropped
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत न्यूनतम तापमान से 0.9 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान शुक्रवार को 23.9 डिग्री सेल्सियस था जो कि औसत से 1.3 डिग्री कम है। दिन और रात का तापमान औसत से नीचे आने का उदयपुर में असर भी नजर आने लगा है। बढ़ती सर्दी के बीच उदयपुर में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की चहल पहल बनी हुई है। Udaipur temperature dropped
माउंट आबू से भी ठंडा करौली
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के करौली में बीती रात न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया जो कि माउंट आबू के न्यूनतम तापमान से भी कम है। माउंट आबू में बीती रात न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री था।
प्रदेश के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान की स्थिति
अजमेर 7.9,अलवर 5.2,अंता बारा 4.5,बाड़मेर 13.1,बीकानेर 12,चित्तौड़ 6.8,चुरू 6.8, डूंगरपुर 12.4, जयपुर 9.6,जैसलमेर 11.0,जोधपुर 11.4,कोटा 7.0,पिलानी 6.6,सीकर 5.0,सिरोही 6.2,श्रीगंगानगर 8.2 और टोंक में बीती रात न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


